
रमेश राजपूत

रायपुर – राजधानी रायपुर में आगजनी की घटना सामने आई है जिसमे गायत्री नगर फेस 2 में घर के सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गई, जिससे आई-10 कार पूरी तरह हुई जलकर स्वाहा हो गई, बताया जा रहा है कि एसबीआई बैंक कर्मचारी विनोद कुमार लिखार की घर के आगे खड़ी आई-10 कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है। तंग रास्ता होने और समय पर दमकल वाहन नही पहुंचने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, आगजनी की घटना होने के बाद कार मालिक और आसपास के युवाओं समेत डायल 112 के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की पर वे सफल नही हो पाए, आग लगने का कारण अज्ञात है, ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है। इस आगजनी से सभी को सावधानी अपनाने की जरूरत है ताकि दीपावली के दौरान पटाखों की वजह से किसी दुर्घटना का सामना किसी को न करना पड़े।