मल्हार

शक्ति केन्द्र और बुथ समितियों की बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत का रोडमेप तैयार…मल्हार मंडल ने भरी हुंकार

उदय सिंह

मल्हार – लोकसभा चुनाव की बिगुल बजते ही प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा मंडल मल्हार के शक्ति केंद्रो में जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं को अपने अपने बुथों पर जीत का रोडमैप तैयार करने के लिए भाजपा जिला मंत्री एस कुमार के नेतृत्व व मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहु के अध्यक्षता में ओखर गिधपुरी व ठाकुरदेवा शक्ति केंद्र मे बुथ कमेटी व पन्ना प्रभारियों की विशेष बैठक आयोजित की गयी।ओखर शक्ति केन्द्र की बैठक संयोजक निवास,गिधपुरी शक्ति केंद्र की बैठक चंडी मंदिर चौक तथा ठाकुरदेवा शक्ति केन्द्र की बैठक प्रभारी निवास पर की गयी।

बैठक प्रभारी एस कुमार मनहर ने सभी बुथ पदाधिकारियों, सदस्यों व पन्ना प्रभारियों को प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क कर केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर समर्थन मांगने का आग्रह किया और जब तक अंतिम वोट ना डल जाये तब तक जमीन स्तर पर लगातार प्रचार तथा संपर्क करने का आह्वान किया,उन्होंने मोदी जी के दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए जनता से समर्थन मांगने की अपील की।मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहु ने मोदी जी के योजनाओं की जानकारी दे कर श्री राम मंदिर निर्माण और धारा 370 हटाए जाने को मोदी सरकार की साहसिक कदम बताते हूए कहा की मोदी जी के नेतृत्व मे देश विश्व गूरू बनेगा।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहु को जीताने की अपील की।इस अवसर पर मंडल प्रभारी संतोष मिश्रा, महामंत्री रंजीत सिंह,धर्मेन्द्र कोसले मंडल मंत्री व्यास नारायण पटेल,पुर्व महामंत्री राजकुमार वर्मा शक्ति संयोजक राजकुमार साहु,कौशल पटेल ईतवारी साहु,सहप्रभारी झंडी साहु,रामकुमार पटेल मेला पटेल कृष्ण कुमार साहू,वीरेन्द्र पाण्डेय,महेन्द्र पटेल शिव कुमार सिंह,सुरेश साहू उमेंद पटेल रामजी साहु के हुए, मातृ शक्ति सहित समस्त बुथ अध्यक्ष व बुथ समिति के सदस्य व पन्ना प्रभारी उपस्थित हुए ।बैठक का संचालन मंडल महामंत्री रंजीत सिंह व आभार ब्यासनारायण पटेल ने किया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: हाइवा चालक से मारपीट कर लूट को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार... बाइक नंबर से आरोपियों तक... बिलासपुर को 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की मुख्यमंत्री देंगे सौगात...राउत नाचा महोत्सव में भी ... सड़को पर बेखौफ अपराधी:- बेवजह हुई फिर चाकूबाजी...काम से लौट रहे युवक पर चाकू से हमला, सिरगिट्टी थाना ... 18 वाँ विराट मड़ई मेला "रावत नाच महोत्सव" का 09 दिसंबर को रतनपुर में हो रहा आयोजन....प्रदेश भर से जु... मस्तूरी: हाइवा के सामने बाइक अड़ा ड्राइवर से मारपीट... गाड़ी में तोड़फोड़ कर लूटपाट की वारदात, VIDEO सड़को पर बेखौफ अपराधी:- शहर के सदर बाजार में दिन दहाड़े 3.50 लाख रुपयों की लूट…खरीददारी करने आ... बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा...मौके पर हुई मौत, सरकंडा अशोक नगर चौक में हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी...,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में डिजिटल अरेस्ट :- सहायक शिक्षक से 1.31 लाख रुपए की ठगी...मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का दिया गया ... काम पर निकले युवक की तालाब में तैरती मिली लाश....परिजन जुटे थे तलाश में, मामला संदिग्ध