रमेश राजपूत
बिलासपुर – डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी का फिर एक मामला सामने आया है जिसमें गणेशनगर सिरगिट्टी निवासी सहायक शिक्षक अजय कुमार साहू से शातिर ठगों ने 1 लाख 31 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए है। मामले में प्रार्थी ने अब थाना साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी को 28.10.2024 को अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने कहा कि आपके आधार नंबर से जारी फोन नंबर से मनी लॉन्ड्रिंग और गैर कानूनी कार्य किये गए है इस लिए आपको 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा, वही आपके बैंक खातों की ऑनलाइन जांच होगी इसके लिए सायबर पुलिस से बात करवाता हूँ करके फोन कट गया, फिर एक वर्दीधारी व्यक्ति का वीडियो कॉल आया और इस कार्रवाई से बचने के लिए 1 लाख 31 हजार रुपए की मांग की गई, कार्रवाई से भयभीत और परेशान प्रार्थी ने पैसे ऑनलाइन ट्रासंफर कर दिए और डर से किसी को कुछ नही बताया, इसी बीच अपनी पत्नी से चर्चा करने पर पत्नी उनके साथ ठगी होने का अहसास दिलाया, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सायबर थाना बिलासपुर रेंज में की है, जिस पर पुलिस ने मोबाईल नंबर धारक अज्ञात , व्हाट्सअप नंबर धारक अज्ञात के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।