बिलासपुर

विवादित पटवारी कौशल यादव के विरुद्ध शिकायतों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित…पूर्व जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश

रमेश राजपूत

बिलासपुर – राजस्व मंत्री के निर्देश पर पटवारी कौशल यादव के विरुद्ध शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। समिति 10 बिंदुओं पर आधारित शिकायतों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। सभी शिकायतें ग्राम बिजौर और मोपका में श्री यादव की पदस्थापना के दौरान की हैं। वहीं पूर्व में अलग से की गई शिकायतों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा को पत्र भेजा गया है। श्री यादव की पदस्थापना फिलहाल जांजगीर जिले में है।

गौरतलब है कि तत्कालीन हल्का पटवारी कौशल यादव द्वारा मौजा बिजौर के पदस्थापना के दौरान मौजा बिजौर स्थित खसरा नं. 396, 398 जो कि निस्तार पत्रक / वाजिब उल अर्ज में शासकीय / कोटवारी भूमि के रूप में दर्ज है,के क्रय विक्रय तथा नामांतरण प्रतिवेदन में गंभीर अनियमितताएँ की गई है।

तथा तहसील बिलासपुर स्थित मौजा मोपका में पदस्थ रहने के दौरान मोपका स्थित खसरा नं. 992/9 जो की शासकीय पट्टे से प्राप्त भूमि है, के क्रय विक्रय तथा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 (7-ख) का उल्लंघन कर नामांतरण कराये जाने की प्रक्रिया में तत्कालीन हल्का पटवारी श्री कौशल यादव द्वारा गंभीर अनियमितताएँ की गई है।

चूंकि हल्का पटवारी कौशल यादव जांजगीर जिले में पदस्थ है। अतः उनके द्वारा उक्तानुसार की गई अनियमितताओं के संबंध में जॉच प्रतिवदेन के तथ्यों के आधार पर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई किये जाने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध धान के खिलाफ छापेमारी...फिर दो दुकानों से 9 लाख कीमती 281 क्विंटल धान जब्त, लगा जुर्माना भी, महापौर और निकाय अध्यक्षों का आरक्षण फिर टला... अब इस दिन पूरी होगी प्रक्रिया, नाबालिग से दैहिक शोषण में सहयोग करने वाला दोस्त गिरफ्तार...मुख्य आरोपी अब भी फरार, निकाय और पंचायतों में आरक्षण प्रकिया अंतिम चरण में, जल्द चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना:- डिप... लोहे की पाईप से पीट पीटकर छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, माँ पर भी किया जानलेवा हमला...आरोपी... सड़क पर रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार... पुलिस ने घेराबंदी कर लिया हिरासत में, घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी...शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अवैध धान भंडारण पर टीम ने फिर 5 स्थानों में मारा छापा, 6 लाख रुपए के 164 क्विंटल धान जब्त, पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसम्बर को...कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी की सूचना बिलासपुर:- सायबर ठगी का नया मामला... बीमार बच्चे के ईलाज के नाम पर महिला से 25 लाख की ठगी, पुलिस जुट...