
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी निवासी योगेंद्र कुमार साहू जो ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता है, उसका विवाद 17 जून की सुबह बाजार चौक के पास मुर्गा दुकान संचालक गोलू अवधेलिया से हो गया था, जिसने अपने दुकान में मुर्गा काटने के लिए रखे हथियार से पीड़ित योगेंद्र पर हमला कर दिया था, जिससे पीड़ित के हाथ मे गंभीर चोट आई थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया था कि वह अन्य साथियों के साथ नाश्ता करने गया था,

जहाँ आरोपी गोलू अवधेलिया गाली गलौज कर रहा था, मना करने पर अपने दुकान से हथियार लेकर आया और मारपीट करते हुए हमला कर दिया और फरार हो गया था। मामले की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी हरीश कुमार उर्फ गोलू अवधेलिया पिता गंगा प्रसाद अवधेलिया उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से मुर्गा काटने का लोहे का हथियार जब्त कर लिया है।