रतनपुर

रतनपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी…पहाड़ी के नीचे मिली थी अधजली लाश, आरोपी गिरफ्तार

जुगनू तंबोली

रतनपुर – पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की तत्परता से आरोपी को पकड़ने में मदद मिली। घटना 28 फरवरी 2025 की है, जब प्रार्थी रामकिशोर ने पुलिस को सूचना दी कि सॉधीपारा पहाड़ी के नीचे उसके भाई सूरज खैरवार का शव जली हुई अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक के साथ आरोपी ओमप्रकाश उर्फ कोंदा खैरवार 19 वर्ष निवासी धनवार मोहल्ला, सॉधीपारा, रतनपुर को अंतिम बार देखा गया था, जो घटना के बाद फरार हो गया था।

आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों ग्राम चुमकंवा, निरतु, मझगंवा, कोरबा, खैरखुंडी, मंझौलीपारा, खैरवारपारा और आसपास के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने 24 घंटे आरोपी के घर और आसपास निगरानी रखी। 4 मार्च 2025 की सुबह सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया और घटना में प्रयुक्त टंगली (हथियार) पहाड़ी के नीचे झाड़ियों से बरामद करवाई। इस सफलता में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, सउनि नरेश गर्ग, उदयभान सिंह, पवन सिंह, साइबर टीम, डॉग स्क्वॉड के आर. मनोज साहू और पुलिस डॉग विमला का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...