रमेश राजपूत
रायपुर – नगरीय प्रशासन विभाग ने कोंडागांव नगर पालिका परिषद के सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है, जिनके द्वारा नोनी सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाले ग़रीबी रेखा प्रमाण पत्र प्रदान करने के एवज में 500 रुपए का शुल्क लिया जा रहा था। मामले में कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि उक्त प्रमाण पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता जो निःशुल्क है, वही पीआईसी के बैठक में भी ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नही किया गया है। लिहाजा नियम विरुद्ध 500 रुपए वसूल किये जाने पर सीएमओ राजेन्द्र पात्रे को सस्पेंड कर जगदलपुर अटैच कर दिया गया है।