उदय सिंह
पचपेड़ी – मस्तूरी तहसील क्षेत्र में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा समर्थित अदाणी कौशल विकास केंद्र के तहत विद्यार्थियों के लिए तीन माह का नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद प्लेसमेंट के लिए सर्टिफिकेट एवं प्लेसर्मेंट ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अदाणी कौशल विकास केंद्र मे ब्यूटी थेरेपी, सेविंग ऑपरेटर एवं असिस्टेंट इलेट्रीशियन का कोर्स चला रहे है।
जिसमे कोर्स समपन्न होने के बाद उनको प्लेसमेंट सदैव उद्देश्य रहा है कि समाज का सर्वांगीण विकास हो. ऐसे में छात्रों को रोजगार परख कौशल में पारंगत किया जा रहा है, जहाँ मुख्य अतिथि अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पी पी पांडे उप महाप्रबंधक चिल्हाटी प्रोजेक्ट, थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे, अशोक दिनकर सभापति जनपद पंचयात मस्तूरी, महाविद्यालय प्राचार्य रविंद्र जायसी मौजूद रहे। |ज्ञात हो कि सेविंग ऑपरेटर हेतु 25 विद्यार्थियों के बैच में सभी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर किया गया था,
इनमें 16 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट स्वीकार किया है. जबकि नौ लाभार्थियों ने कुछ अंतराल के बाद नियोजन पर जाने की इच्छा जतायी है.उसके बाद अतिथि द्वारा अदाणी कौशल विकास केंद्र का निरिक्षण किया गया। इस अवसर पर अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पी पी पांडे उप महाप्रबंधक चिल्हाटी प्रोजेक्ट, थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे द्वारा थाना परिसर में पौधरोपण भी किया गया।