महासमुंद

चावल की आड़ में छुपाकर गाँजे की तस्करी…ट्रक सहित 2 करोड़ 76 लाख का माल बरामद, उड़ीसा से दिल्ली जा रही थी गाँजे की खेप

रमेश राजपूत

महासमुंद – छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने थाना, चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिस पर दिनांक 29.11.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप 10 चक्का ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर मध्यप्रदेश, दिल्ली ले जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा एन.एच. 53 के समस्त थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंट पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 2783 सांकरा, बसना की तरफ से आकर ग्राम राजा सेवैया आकाश आटो पार्ट के सामने नेशनल हाईवे 53 अवतार ढाबा के पास खडी हुई थी। वाहन का चालक नही था पिथौरा में वाहन को बिना वाहन चालक के खडा देख नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरों (एनसीबी) की टीम एवं थाना पिथौरा की पुलिस टीम को संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई।

वाहन के पीछे ट्राली में 295 नग प्लास्टिक के बोरी में चावल का खण्डा भरा हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार का चावल का खण्डा प्रत्येक बोरी में लगभग 50 किलो चावल भरा हुआ बोरियों को हटाने के बाद नीचे 18 नग अन्य बोरी भरा हुआ मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में कुल 18 नग प्लास्टिक बोरीयों में कुल 517 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा का परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर 05 क्विंटल 17 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,58,50,000 रूपये एवं 10 चक्का ट्रक वाहन कीमती लगभग 15,00,000 रूपये तथा 295 नग खण्डा चावल कीमती लगभग 2,50,000 कुल कीमती लगभग 2,76,00,000 रूपये जप्त किया गया। उक्त घटना में संलिप्त आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना पिथौरा में कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र (IPS) सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक अमित शुक्ला, उपनिरी. रविन्द्र धु्रव, सायबर सेल निरी. नसीमुददीन खान आर रमाकांत साहू, संदीप भोई, देव कोसरिया, शैलेष ठाकुर, जितेन्द्र बाघ, निरी. संजय दलात, विजय कुमार शर्मा, उपनिरी श्रीराम पांडे (टीम प्रभारी) आर प्रहलाद सिंह तोमर एनसीबी इंदौर क्षेत्रीय इकाई एवं थाना पिथौरा टीम के द्वारा की गई।

जप्त सामान –

01. 18 नग प्लास्टिक बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 517 किलो ग्राम कीमती 2,58,50,000 रूपये।

02. एक 10 चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 JC 2783 कीमती 15,00,000 रूपये।

03. 295 नग खण्डा चावल कीमती लगभग 250000 रूपये।

कुल कीमती 2,76,00,000 रूपये (दो करोड छिहत्तर लाख रूपयें)

error: Content is protected !!
Letest
जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, चांपा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को दबोचा....स्कॉर्पियो वाहन और डीजल बरामद रायगढ़ में दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार... फर्जी तरीके से बनवाया था मतदाता परिचय पत्र