बिल्हा

विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान उपजे विवाद के बाद हुई थी युवक की हत्या,,बिल्हा पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

भुवनेश्वर बंजारे

बिल्हा – पेण्डरवा गांव में सोमवार को हुए हत्याकांड के मामले में बिल्हा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहा हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विश्वकर्मा विसर्जन के लिए पेण्डरवा गांव से तुकेश नेताम अपने साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव के साथ बसंती नाला गए हुई थे। जहां उनका गांव के ही अमन ध्रुव,नारायण उर्फ लालू यादव,नकूल उर्फ बडू मरकाम,सहदेव उर्फ छोटू मरकाम और झल्फा निवासी राजा उर्फ अरविंद से विवाद हो गया। जिसके बाद अमन ध्रुव,नारायण उर्फ लालू यादव,नकूल उर्फ बडू मरकाम,सहदेव उर्फ छोटू मरकाम और राजा उर्फ अरविंद ने एक रॉय होकर तुकेश नेताम अपने साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव को मिडिल स्कूल के पास जमकर पिटाई कर दी। हथियार से आरोपियों ने युवकों को बेहोश होते तक पीटा। जिससे तुकेश नेताम को गंभीर चोट आई थी।

जिसे आनन फानन में परिजनों ने हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में परिजनों के शिकायत के बाद बिल्हा पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की। और घटना को अंजाम देने वाले अमन ध्रुव,नारायण उर्फ लालू यादव,नकूल उर्फ बडू मरकाम,सहदेव उर्फ छोटू मरकाम और राजा उर्फ अरविंद सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सईद अख्तर के नेतृत्व मे उप निरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, प्र आर अनिल साहू, बलराम विश्वकर्मा, खेम सिंह श्याम, रूपेश तिग्गा , आरक्षक – गोवर्धन शर्मा, रंजीत खलखो, सुमंत चंद्रवंशी, सचिन नामदेव, दिनेश कुमार पटेल, ज्वाला सिंह का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार