
जुगनू तंबोली
रतनपुर – नेशनल हाईवे 130 स्थित ग्राम मदनपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार गुप्ता 23 वर्ष निवासी महावीरगंज, थाना तिरकुंडा, जिला बलरामपुर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राकेश गुप्ता बिरगांव रायपुर से मोटरसाइकिल क्रमांक CG15BQ9710 द्वारा महावीरगंज लौट रहा था। रात लगभग 12:30 बजे ग्राम मदनपुर के पास नेशनल हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रही बाइक क्रमांक CG10BS9742 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राकेश को सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के छोटे भाई मुकेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचा और रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।