बिलासपुर

दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने वाले 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, दहशतगर्दी की हदें पार कर रहे आपराधिक तत्व… न्यायधानी की शांत फ़िज़ा को कर रहे अशांत

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कारगिल चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाला युवक रोशन यादव चौक के पास अपनी दुकान लगाता था। वह शुक्रवार को अपनी दुकान में बैठा ही था तभी फिरोज खान अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मृतक के साथ गाली गलौज करते हुए उसके सीने में चाकू से वार कर दिया।

जब तक रोशन यादव को सिम्स पहुंचाया गया तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित चांटीडीह और एक आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाले है। इस पूरे मामले में जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी फिरोज खान उर्फ छेदरा गोलू,चांटीडीह पठान मोहल्ला के अरमान खान उर्फ अमान खान, आकाश सिंह सोंधिया उर्फ मोनू इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आसपास के लोगों की माने तो यह आरोपी विगत कुछ दिनों से इस इलाके में आकर तलवार लहरा कर दहशत फैला रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही दी गई थी लेकिन इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। यदि पुलिस ने उसी समय ध्यान दे दिया होता तो शायद हत्या की घटना नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित भीड़ सिविल लाइन पहुंची जो कि आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे।

तभी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ दिया, फिलहाल पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...