
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – जिले में चल रहे गांजे के अवैध कारोबार पर रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जहाँ 6 आरोपियों के कब्जे से 111 किलो गांजा सहित चार कार और मोबाइल बरामद किया है। उक्त कार्यवाही में ओडिशा से मादक पदार्थ लाकर रायगढ़ और सतना में सप्लाई करने का खुलासा होने से तस्करों का पूरा नेटवर्क धराशायी हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सर्किट हाउस रोड के पास गांजे को खपाने की कोशिश की जा रही है। जिसपर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। जहां घेराबंदी कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार को पकड़ा।
जिसमे चांदमारी रायगढ़ निवासी महेन्दर सिंह और सम्बलपुर ओडिसा निवासी किशन कश्यप के कब्जे से 13 पैकेट गांजा जब्त किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी हरजीत सिंह के मकान में छापा मारा। जहा 03 कार से भारी मात्रा में गांजा की जप्ती की गई। वही पकड़े गए आरोपी हरजीत सिंह,महेन्दर सिंह,किशन कश्यप से सघन पूछताछ के बाद पुलिस को अवैध रूप से गांजा बिक्री करने की जानकारी मिली। जहाँ उनसे खरीदी के लिए रायगढ़ आए आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच पुलिस ने सतना और कटनी के रहने वाले शेख बाबू और महिला मधु चौधरी को गिरफ्तार किया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से मिली जानकारी पर एक टीम ओड़िसा भेज कर ओडिसा दयाडेरा निवासी गोपाल भोय को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है। इस पूरे नेटवर्क के मुख्य सरगना के कब्जे से पुलिस ने 111 किलो ग्राम गांजा, 04 चार पहिया वाहन, 05 मोबाइल, 64480 नकदी सहित कुल 68.40 लाख की सम्पत्ति को बरामद किया है। जिन्हे जब्त कर कोतवली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है।
जिंदल हॉस्पिटल के पास भी 2.5 किलो गांजा किया गया जब्त..
कोतरारोड पुलिस द्वारा गुरूवार रात मुखबिर की सूचना पर जिंदल अस्पताल पतरापाली के पास पतरापाली निवासी उषा बंजारा को 2.5 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। मामले में कोतरारोड पुलिस ने आरोपिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इनकी भूमिका रही अहम..
दोनो की कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमारपटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कोशो सिंह जगत, आरक्षक मनोज नटनायक, कमलेश यादव, गोविंद पटेल, रोशन एक्का, जगन्नाथ साहू, संदीप मिश्रा, गणेश सिंह की विशेष भूमिका रही है।