
रमेश राजपूत

बेमेतरा – जिले के ग्राम अमोरा से सामने आई इस घटना में पति पत्नी की मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार नांदघाट थानांतर्गत ग्राम अमोरा में रहने वाला तिहारू राम रजक और उसकी पत्नी बेजरहीन बाई रोज की तरह आज सुबह खेत पर काम करने जा रहे थे। तभी तिहारू राम रास्ते में करंट प्रवाहित सर्विस लाईन की चपेट में आ गया, और तड़पने लगा इस घटना को देख कुछ दूरी पर ही मौजूद बेजरहीन बाई अपने पति को बचाने के लिए पहुंची और वो भी करंट की चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही पति-पत्नी की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी। नांदघाट पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।