
डेस्क
बीमार कैदी की अपोलो में इलाज के दौरान मौत हो गयी।पूरा मामला केंद्रीय जेल का है,,जहां बीते वर्ष 2017 में रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर निवासी भगत राम सिदार को पास्को एक्ट के तहत कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी।तब से बन्दी भगतराम केंद्रीय जेल में सजा काट रहा था,इसी बीच बीते 10 जुलाई को बन्दी की अचानक तबियत बिगड़ गयी,जिसके बाद से ही बन्दी का गहन इलाज अपोलो में चल रहा था,बताया जा रहा है कि बन्दी के किडनी में समस्या थी,इसलिए बन्दी का रोजाना डायलिसिस किया जाता था।इस तरह दो महीने तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते लड़ते बन्दी भगतराम की रविवार की सुबह अपोलो में मौत हो गयी। बन्दी की मौत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कार्यवाही करने के बाद मामले को जांच में लिया है।