
उदय सिंह
मस्तूरी – जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनी में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक मनीराम कैवर्त द्वारा पिछले तीन-चार माह से चावल, शक्कर और नमक का वितरण नहीं किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विक्रेता ने हितग्राहियों से पहले ही अंगूठा लगवाकर चावल देने का वादा किया, लेकिन बार-बार तारीख देकर उन्हें टालता रहा। इस वजह से ग्राम पंचायत कोनी के सैकड़ों गरीब हितग्राही राशन के अभाव में परेशान हैं। दिनांक 27 मार्च 2025 को ग्राम कोनी में मुनादी कर राशन वितरण की जांच हेतु कैंप लगाया गया। इस दौरान 773 राशन कार्डधारकों से जानकारी ली गई और उनके कार्ड नंबर व हस्ताक्षर के आधार पर बयान दर्ज किए गए।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब 400 से 450 क्विंटल चावल में गड़बड़ी पाई गई। ग्रामवासियों ने दोषी राशन विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। सत्येंद्र जायसवाल सहित अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 29 मार्च तक राशन का वितरण नहीं होता है, तो वे 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्या का ज्ञापन सौंपेंगे। इस संबंध में तहसीलदार जयंती देवांगन ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और इसे अनुविभागीय अधिकारी को जांच हेतु भेजा गया है। वहीं, अनुविभागीय अधिकारी प्रवेश पैकरा ने कहा कि जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।