बिलासपुर

पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज…आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली चंपा बाई सारथी ने पूर्व पार्षद अमित सिंह के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी चंपा बाई सारथी ने लिखित आवेदन देकर बताया कि वार्ड क्रमांक 50 छेदीलाल बैरिस्टर नगर के पूर्व पार्षद अमित सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर 60,000 रुपये की राशि ली थी। आरोप है कि अमित सिंह ने कार्यालय नगर पालिका निगम बिलासपुर की फर्जी रसीद और एक आईडी कार्ड भी चंपा बाई को दिया। आईडी कार्ड में उनके पति का नाम गलत तरीके से ‘योगेश शास्त्री’ अंकित किया गया, जबकि उनके वास्तविक पति का नाम गणेश सारथी है। आरोपी ने एक मकान की दो चाबियां भी सौंपी थीं। चंपा बाई को शक होने पर जब उन्होंने नगर निगम कार्यालय जाकर जांच कराई, तो पता चला कि दी गई रसीद और दस्तावेज फर्जी हैं। जब चंपा बाई ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने टालमटोल करते हुए बाद में पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन अंततः पैसे देने से मना कर दिया और पुलिस कार्रवाई की धमकी को भी नजरअंदाज कर दिया। चंपा बाई के अनुसार, अमित सिंह ने इसी प्रकार रामगोपाल कश्यप, आयुषी सिंह, रूपेश कुमार सिंह, रामबाई साहू, प्रीति राठौर, मधु राठौर समेत कई अन्य लोगों से भी प्रधानमंत्री आवास योजना और अटल आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी अमित सिंह पर इसी तरह की ठगी के मामले में सरकंडा थाना में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और ठगी की गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद, पहलगाम आतंकी हमले पर बिलासपुर प्रेस क्लब में शोकसभा, सौहार्द बनाए रखने की अपील