
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली चंपा बाई सारथी ने पूर्व पार्षद अमित सिंह के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी चंपा बाई सारथी ने लिखित आवेदन देकर बताया कि वार्ड क्रमांक 50 छेदीलाल बैरिस्टर नगर के पूर्व पार्षद अमित सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर 60,000 रुपये की राशि ली थी। आरोप है कि अमित सिंह ने कार्यालय नगर पालिका निगम बिलासपुर की फर्जी रसीद और एक आईडी कार्ड भी चंपा बाई को दिया। आईडी कार्ड में उनके पति का नाम गलत तरीके से ‘योगेश शास्त्री’ अंकित किया गया, जबकि उनके वास्तविक पति का नाम गणेश सारथी है। आरोपी ने एक मकान की दो चाबियां भी सौंपी थीं। चंपा बाई को शक होने पर जब उन्होंने नगर निगम कार्यालय जाकर जांच कराई, तो पता चला कि दी गई रसीद और दस्तावेज फर्जी हैं। जब चंपा बाई ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने टालमटोल करते हुए बाद में पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन अंततः पैसे देने से मना कर दिया और पुलिस कार्रवाई की धमकी को भी नजरअंदाज कर दिया। चंपा बाई के अनुसार, अमित सिंह ने इसी प्रकार रामगोपाल कश्यप, आयुषी सिंह, रूपेश कुमार सिंह, रामबाई साहू, प्रीति राठौर, मधु राठौर समेत कई अन्य लोगों से भी प्रधानमंत्री आवास योजना और अटल आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी अमित सिंह पर इसी तरह की ठगी के मामले में सरकंडा थाना में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और ठगी की गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।