बिलासपुर

बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण…शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगो तक पहुँचाना रहेगी प्राथमिकता,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार सुबह औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें पदभार सौंपा। वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्री अग्रवाल इससे पूर्व राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर अग्रवाल सीधे मंथन सभाकक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने टाइम-लिमिट (टीएल) बैठक ली।

बैठक में सुशासन तिहार सहित जिले के महत्वपूर्ण लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाया जाए तथा विकास कार्यों को गति दी जाए। बैठक के बाद कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बैठक लेकर जिले की सभी प्रमुख योजनाओं, लंबित आवेदनों और विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। जनता के साथ सीधा संवाद बनाकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, चांपा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को दबोचा....स्कॉर्पियो वाहन और डीजल बरामद रायगढ़ में दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार... फर्जी तरीके से बनवाया था मतदाता परिचय पत्र