
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार सुबह औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें पदभार सौंपा। वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्री अग्रवाल इससे पूर्व राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर अग्रवाल सीधे मंथन सभाकक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने टाइम-लिमिट (टीएल) बैठक ली।
बैठक में सुशासन तिहार सहित जिले के महत्वपूर्ण लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाया जाए तथा विकास कार्यों को गति दी जाए। बैठक के बाद कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बैठक लेकर जिले की सभी प्रमुख योजनाओं, लंबित आवेदनों और विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। जनता के साथ सीधा संवाद बनाकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।