
रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में ऐसे कई संस्थान है जो नियम विरुद्ध संचालित हो रहे हैं जिस पर निगम प्रशासन अब शक्ति बरतने कमर कस ली है। आपको बता दें तारबाहर स्थित रसोई इन होटल का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा था, यहां नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य किया गया था, जिसकी शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने होटल प्रबंधन को कई बार नोटिस जारी किया। लेकिन प्रबंधक के कान में जूं तक नहीं रेंगी, जिसे देखते हुए निगमायुक्त प्रभाकर पांडे के आदेश पर निगम का अतिक्रमण दस्ता तारबाहर स्थित रसोई इन होटल पहुंचा और सील करने की कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार रसोई इन होटल का निर्माण नियम विरुद्ध किए जाने और उचित मापदंड नहीं होने के कारण रसोई इन होटल को सील कर दिया गया है। वही निगम द्वारा की जा रही सील करने की कार्यवाही के दौरान प्रबंधक ने दबाव बनाने का भी प्रयास किया पर अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा ने रसोई इन होटल को सील कर दिया है और पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।