बिलासपुर

बिलासपुर:- अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे….3 महिला सहित 5 गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ठग/चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर के ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। गिरोह में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 14 लाख रुपये मूल्य के 140 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलोग्राम चांदी के जेवर, 94 हजार रुपये नगद तथा चोरी के लिए उपयोग की गई मारुति बलेनो कार बरामद की है। कुल जब्ती की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है। घटना 28 अप्रैल को हिम्मत लाल ज्वेलर्स, बिलासपुर में हुई थी, जहां दो महिलाओं ने नकली सोने के बदले असली सोना व नकदी ठग ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की।

शहर व अन्य जिलों के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने गिरोह की पहचान की। आरोपी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर के माँ बंजारी ज्वेलर्स और राजनांदगांव के लक्ष्मी ज्वेलर्स में भी चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस की इस उपलब्धि पर संबंधित अधिकारियों व टीम को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और राज्य में हुई अन्य चोरी की घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार... लूट का सामान बरामद, बिलासपुर:- अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....3 महिला सहित 5 गिरफ्तार, बाइक सवार लुटेरों का आतंक...पति- पत्नी को बनाया शिकार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, ज्वेलर्स की दुकान में ठगी:- नकली सोने के जेवर देकर असली सोना व नकदी ले गईं दो महिलाएं, बारात में नाचने के दौरान हुई थी युवक की हत्या .... दो फरार आरोपी गिरफ्तार, दिव्यांगजनों को रेल किराये में विशेष छूट...जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण.... आरोपी आगरा से गिरफ्तार जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब...