बिलासपुर

बिलासपुर:- अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे….3 महिला सहित 5 गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ठग/चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर के ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। गिरोह में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 14 लाख रुपये मूल्य के 140 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलोग्राम चांदी के जेवर, 94 हजार रुपये नगद तथा चोरी के लिए उपयोग की गई मारुति बलेनो कार बरामद की है। कुल जब्ती की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है। घटना 28 अप्रैल को हिम्मत लाल ज्वेलर्स, बिलासपुर में हुई थी, जहां दो महिलाओं ने नकली सोने के बदले असली सोना व नकदी ठग ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की।

शहर व अन्य जिलों के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने गिरोह की पहचान की। आरोपी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर के माँ बंजारी ज्वेलर्स और राजनांदगांव के लक्ष्मी ज्वेलर्स में भी चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस की इस उपलब्धि पर संबंधित अधिकारियों व टीम को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और राज्य में हुई अन्य चोरी की घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...