
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की गई संपत्ति, नगदी राशि और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:30 बजे कुदुदण्ड क्षेत्र में सुष्मिता नामक महिला से मोबाइल फोन लूट की गई थी। उसी दिन शाम करीब 6:30 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास शकुंतला यादव नामक महिला से मोबाइल फोन, सोने के टॉप्स, नगदी और बैग लूट लिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर घटनास्थलों के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाले।जांच के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने अपराध कबूल कर लिया। पकड़े गए आरोपी गोविंद मानिकपुरी (20 वर्ष) निवासी अशोक नगर और निर्मल टंडन (21 वर्ष) निवासी शैलेन्द्र नगर हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन (कीमत 18,000 रु), एक जोड़ी सोने के टॉप्स (कीमत 8,000 रु), नगद 2,100 रु, स्कूटी (CG10 BQ 2054) और बिना नंबर की KTM मोटरसाइकिल जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 470/2025 व 482/2025 के तहत बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी की मदद से वारदात का जल्द खुलासा हुआ।