बिलासपुर

शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान अवैध हथियार और नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार..पुलिस ने की घेराबंदी,

उदय सिंह

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी शहबाज हुसैन उर्फ शीबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 नग Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप, 03 नग पिस्टल, 26 नग जिन्दा कारतूस, 07 नग खाली खोखे और तस्करी में प्रयुक्त सफारी स्टॉर्म वाहन क्रमांक CG-10 AE-7361 जब्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विष्णु यादव की टीम ने यह सफलता हासिल की। 30 अप्रैल को विश्वसनीय सूचना पर पुलिस टीम ने राजीव गांधी चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी के वाहन को रोका। तलाशी में भारी मात्रा में नशीली सिरप और हथियार बरामद हुए।

पुलिस की तत्परता से एक संभावित बड़ी वारदात को समय रहते रोका जा सका। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास, सुपारी किलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में सिविल लाइन, जीआरपी, कोनी और जांजगीर थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल NDPS और Arms Act की धाराओं में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके नेटवर्क और सहयोगियों की जांच कर गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, रितेश मिश्रा सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...