बिलासपुर

शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान अवैध हथियार और नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार..पुलिस ने की घेराबंदी,

उदय सिंह

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी शहबाज हुसैन उर्फ शीबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 नग Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप, 03 नग पिस्टल, 26 नग जिन्दा कारतूस, 07 नग खाली खोखे और तस्करी में प्रयुक्त सफारी स्टॉर्म वाहन क्रमांक CG-10 AE-7361 जब्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विष्णु यादव की टीम ने यह सफलता हासिल की। 30 अप्रैल को विश्वसनीय सूचना पर पुलिस टीम ने राजीव गांधी चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी के वाहन को रोका। तलाशी में भारी मात्रा में नशीली सिरप और हथियार बरामद हुए।

पुलिस की तत्परता से एक संभावित बड़ी वारदात को समय रहते रोका जा सका। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास, सुपारी किलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में सिविल लाइन, जीआरपी, कोनी और जांजगीर थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल NDPS और Arms Act की धाराओं में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके नेटवर्क और सहयोगियों की जांच कर गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, रितेश मिश्रा सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर :- लूट औऱ झपटमारी की बढ़ती घटनाएं बनीं आम नागरिकों के लिए खतरा....एक्टिवा सवार महिला गंभीर ... सीपत:- खुले जीआई तार की चपेट में आने से मासूम की मौत...आरोपी ने बिजली चोरी कर खेत में बिछाई थी करंट, सुशासन तिहार:- 5 मई को जयरामनगर एवं बरतोरी में होगा समाधान शिविर का आयोजन...कलेक्टर ने की समीक्षा, लूटपाट गैंग का किया पर्दाफाश..48 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल, नकदी और दो बाइक बरामद,... कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस समर्थित राजनीतिक कुनबा के नेताओं की कथनी और करनी दोनों अलग-अलग:- मनीष अ... तखतपुर :- दिनदहाड़े लूटपाट की घटना...बाईक सवार महिला का पर्स, मोबाइल और नगदी लेकर फरार हुए लुटेरे, शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान अवैध हथियार और नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार..पुलिस ने की घेराबंदी, पुलिस सायरन बजाकर अवैध वसूली.. आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार जमीन विवाद में भाई की हत्या, आरोपी बाप-बेटे चंद घंटे में गिरफ्तार... पुलिस की त्वरित कार्रवाई ऑटो चालक के अपहरण और लूट की गुत्थी 18 घंटे में सुलझी... पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार