
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – उपेक्षा के शिकार हुए पंच का हाई वोल्टेज प्रदर्शन देखने को मिला है। जहाँ अपने वार्ड के सड़क की मांग पूरी नहीं होने से आहत पंच मोबाइल टावर में चढ़ गया। यह पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी का है। जहाँ पंच जयशंकर चौबे ने गांव कि मुख्य सड़क नही बनने से व्यथित होकर यह प्रदर्शन किया है। इधर घटना कि सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे जहाँ काफी कोशिशों के बाद पंच को टावर से नीचे उतारा गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवरी में कई बार सड़क के लिए प्रयास किया गया।
लेकिन उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई जिससे हताश पार्षद जयशंकर चौबे ने गांव के ही मोबाइल टावर में चढ़कर सड़क नही बनने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था। गांव के पंच के द्वारा टावर में चढ़ने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी तखतपुर एस आर साहू और नायब तहसीलदार राहुल साहू पहुंचें और टावर पर चढ़े जयशंकर चौबे को समझाईश दिए उसके बाद पंच को आश्वस्त किया गया है उसकी मांग से उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया जाएगा और शीघ्र पूरा कराया जाएगा इसके बाद वह टावर से उतरा।