जांजगीर चाँपा

पुलिस निकली वारंटियों की तलाश में…विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़े गए 27 फरार वारंटी

भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर – जिले में लंबे समय से फरार वारंटियों को पकड़ने जांजगीर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। जहा 27 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जांजगीर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए थाना चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह, बिर्रा हेतु एक टीम और थाना जांजगीर चौकी नैला, अकलतरा, पामगढ़ हेतु एक टीम का गठन किया गया है।

गठित टीमों के द्वारा अब तक छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 18 स्थायी वारंट और 09 गिरफ्तारी वारंट कुल 27 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे उत्तरा कुमार निवासी गुचकुलिया थाना जैजैपुर, प्रकाश तिवारी निवासी सरहर थाना बाराद्वार, प्रमोद कुमार साव निवासी सरखों चौकी नैला गोवर्धन पटेल निवासी देवरानी थाना बिर्रा,

राम रतन खाण्डे निवासी जयतारा चौक पामगढ़,उर्मिला बंजारे निवासी कुटरावोड पामगढ़ गनपत ओग्रे निवासी अर्जुनी थाना अकलतरा, रमेश धीवर निवासी पोड़ीदलहा थाना अकलतरा, रामअवतार सूर्यवंशी निवासी टांड थाना अकलतरा, इतवारी सूर्यवंशी निवासी खोखरा थाना जांजगीर पनाराम निवासी सहसा थाना पामगढ़,

श्याम लाल पटेल निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ, विजय बघेल निवासी मिलौनी थाना पामगढ़, पवन कुमार टण्डन निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़, गंगाराम बंजारे निवासी धनगांव थाना पामगढ़ शामिल है। उक्त सभी वारंटियों को न्यायलय के पृथक पृथक प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में टीम के सदस्य उपनिरी के. पी. सिंह, सउनि रामखिलावन साहू, आर. राजु लाठेवाल, राघवेन्द्र सिंह, मुकेश कमलेश, पदुम लाल, सचेन्द्र साहू वैभव केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार