
रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र के जगमल चौक के पास रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मचारी तंगिराला गोपाल कृष्ण मूर्ति ने थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके फोन में केवाईसी अपडेट करने के लिए कॉल आया था, जिसमें ओटीपी की जानकारी लेकर अज्ञात ठग ने उनके बैंक खाते से 4 किस्तों में 90 हजार रुपए निकाल लिए,

बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक और पुलिस में की है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात फोन नंबर धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।