
उदय सिंह

मस्तुरी – थाना क्षेत्र में अवैध रूप से डीलज चोरी कर खरीदी बिक्री किये जाने की संभावना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अवैध डीजल चोर के सक्रिय होते ही तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मस्तुरी थाना प्रभारी को दिये गए थे। जिस पर अवैध डीजल चोर पर नजर रखते हुए मस्तुरी थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबीर सक्रिय कर तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम खैरा में अवैध डीजल चोरी कर बिक्री कर रहे हैं । जिस पर थाना मस्तुरी पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर ग्राम रलिया निवासी उमाशंकर चंद्राकर और हरनारायण पांडेय के कब्जे से 20-20 लीटर डीजल को जब्त किया गया है, वही मामले में आरोपीय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाह के नेतृत्व में प्र.आर. 1339 मनोज राजपुत आर . विनोद केंवट , चंद्रप्रकाश , दीपक साहू की सराहनीय भूमिका रही ।