
रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र के ग्राम लिटिया निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी शोभनाथ कौशिक 65 वर्ष के एचडीएफसी बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने करीब 2 लाख 31 हजार 185 रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाना कोटा में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रार्थी शोभनाथ कौशिक ने बताया कि उनका सेविंग खाता है, जिसमें सावधि जमा (एफडी) की दो राशि—1,09,912 और 1,21,273 कुल 2,31,185 रुपए जमा थी। दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर दोनों एफडी तोड़कर खाते से पूरी राशि निकाल ली। मोबाइल पर जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तत्काल बैंक पहुंचकर खाता बंद कराया और स्टेटमेंट एवं एफडी की प्रतिलिपि पुलिस को उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि ठगी की जानकारी मिलते ही वे बेहद परेशान हो गए और सायबर सेल में भी इसकी शिकायत की। आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है। यह मामला फिर एक बार बैंक खातों और एफडी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को साइबर ठगी का सबसे आसान शिकार माना जा रहा है।