
उदय सिंह
पचपेड़ी – नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करते ही उपनिरीक्षक राज सिंह ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार शाम कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार सुबह उन्होंने थाना क्षेत्र में सक्रिय गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों की परेड लगवाई और उन्हें सख्त हिदायत दी कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

थाना परिसर में हुई इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी राज सिंह ने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नशा और चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए।

नए प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून का राज सर्वोपरि रहेगा। समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस स्टाफ को गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर निगरानी रखने और आम जनता से संवाद स्थापित कर भरोसा बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

राज सिंह ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रह सकती है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में प्रभारी के इस सक्रिय कदम से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।