
उदय सिंह

मस्तुरी – शहरीय इलाकों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। जहा चोर रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर सुने जगहों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहां चोरों ने रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर घर के सामने रखे वाहन सामग्री और स्कूल को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पहला मामला ग्राम मोहतरा शा0प्रा0शाला स्कूल का है। जहां दशहरा अवकाश 01/10/22 से 07/10/22 से स्कूल में छुटटी होने के कारण बंद था। इस बीच चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर वहा रखे 8 कट्टी मध्यहांन भोजन के चावल, स्टील के 8 नग तसला ,दाल परोसने वाला स्टील बर्तन 2 नग 4नग बर्तन स्टील के,1 नग ढक्कन जर्मन,3 नग छोटा बडा पानी रखने का स्टील का टप स्कूल के स्टोर रूम में रखे उक्त सभी इस्तेमाली पुरानी सामान को लेकर रफूचक्कर हो गए। इधर 8 अक्टूबर को जब स्कूल के प्रधान पाठक राम धीरज सुबह स्कूल पहुंचे तो घटना की जानकारी लगी।

जिसकी शिकायत उन्होंने मस्तुरी थाने में दर्ज कराई है। इसी तरह दूसरा मामला ग्राम किरारी का है। जहां किसान के घर के सामने रखे ट्रैक्टर की ट्रॉली को रात के अंधेरे में चोर चोरी कर फरार हो गए। प्रार्थी बिरेन्द्र राय के अनुसार 28/09/22 के रात्रि करीब वह अपने परिवार के साथ सोने चले गए था। इस दौरान उसके घर के सामने ट्रेक्टर ट्राली लाल रंग पुरानी इस्तेमाली जिसका चेचिस नं.V06811920 को रोज की तरह खडा था। जब प्रार्थी सुबह 7 बजे उठकर देखा तो उसके घर के सामने रखी ट्रेक्टर ट्राली वहा नही थी। जिसकी शिकायत उन्होंने मस्तुरी थाने में दर्ज कराई है। दोनो मामले में मस्तुरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।