बिलासपुर

बिलासपुर :- राजस्व विभाग में फिर पकड़ा गया रिश्वतखोरी का मामला… सीपत का नायब तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्रवाई एसीबी के चल रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तहत की गई। डीएसपी एसीबी बिलासपुर अजितेश सिंह ने बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी माता के नाम पर करीब 21 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी फौती दर्ज कर उसके और भाई-बहनों के नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए नायब तहसीलदार कुर्रे द्वारा 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत के सत्यापन के दौरान नायब तहसीलदार ने 1.20 लाख रुपए में काम करने की सहमति दी। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। सोमवार को प्रार्थी द्वारा व्यवस्था की गई पहली किश्त 50 हजार रुपए नायब तहसीलदार को देने के लिए भेजी गई। आरोपी ने यह राशि एनटीपीसी सीपत स्थित कॉफी हाउस में स्वीकार की, तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी सिंह ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से रिश्वत मांग संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए मोबाइल नंबर 9926111932 और फोन नंबर 07752-250362 पर संपर्क करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि पिछले 1.6 साल में यह एसीबी बिलासपुर की 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है।

error: Content is protected !!
Letest
भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार....मल्हार पुलिस ने की कार्रवाई,