जांजगीर चाँपा

जमीन विवाद में भाई की हत्या, आरोपी बाप-बेटे चंद घंटे में गिरफ्तार… पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – थाना चांपा क्षेत्र के कोटाडबरी पटेल मोहल्ला में पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा आरोपी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। घटना 30 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि कोटाडबरी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते गंभीर मारपीट हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो घायल व्यक्ति मिले, जिनकी पहचान गणेश उर्फ शांतिलाल पटेल और भरत पटेल के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका भाई भीम पटेल और उसका बेटा भेष कुमार पटेल लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद कर रहे थे। उसी विवाद के चलते उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में शांतिलाल पटेल को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भरत पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के दौरान आरोपी भेष कुमार पटेल भी घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जांजगीर-चांपा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा SDOP यदुमणि सिदार के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भीम पटेल (55) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस की टीम में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक भवानी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, मुकेश पांडे समेत अन्य जवानों की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार....मल्हार पुलिस ने की कार्रवाई,