बिलासपुर

शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी… अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप,

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना बिल्हा क्षेत्र के ग्राम मुढीपार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आगजनी की घटना सामने आई है। इस घटना में 148 बोरी बारदाना तथा चावल जलकर नष्ट हो गए है, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 326(क) एवं 331(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दुर्गा प्रसाद कुर्रे ग्राम तेलसरा निवासी हैं और ग्राम तेलसरा, बुंदेला तथा मुढीपार की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सेल्समेन के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे राशन वितरण करने के बाद दुकान में ताला लगाकर चले गए थे। इसके बाद जब वे 11 नवम्बर की सुबह करीब 10:45 बजे दुकान पहुंचे, तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। अंदर जाने पर पाया कि गोदाम में रखी चावल की बोरियों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी।

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और दमकल विभाग तथा 112 को सूचना दी। सरपंच श्याम लहरे, पंच एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में नुकसान का आकलन किया गया, जिसमें 148 बोरी बारदाना पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार....मल्हार पुलिस ने की कार्रवाई,