
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना बिल्हा क्षेत्र के ग्राम मुढीपार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आगजनी की घटना सामने आई है। इस घटना में 148 बोरी बारदाना तथा चावल जलकर नष्ट हो गए है, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 326(क) एवं 331(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दुर्गा प्रसाद कुर्रे ग्राम तेलसरा निवासी हैं और ग्राम तेलसरा, बुंदेला तथा मुढीपार की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सेल्समेन के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे राशन वितरण करने के बाद दुकान में ताला लगाकर चले गए थे। इसके बाद जब वे 11 नवम्बर की सुबह करीब 10:45 बजे दुकान पहुंचे, तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। अंदर जाने पर पाया कि गोदाम में रखी चावल की बोरियों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी।

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और दमकल विभाग तथा 112 को सूचना दी। सरपंच श्याम लहरे, पंच एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में नुकसान का आकलन किया गया, जिसमें 148 बोरी बारदाना पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।