
जुगनू तंबोली
रतनपुर – चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि यानी रविवार सुबह छह बजे मां महामाया का राजसी श्रृंगार हुआ। विशेष पूजन व आरती के बाद सुबह 10 बजे छप्पन प्रकार का नैवेद्य लगाया जाएगा। सुबह 11 बजे कन्या पूजन व प्रसाद वितरण के बाद जवारा कलशों का विसर्जन होगा। राजसी श्रृंगार के बाद माता का स्वरूप देखने भक्तों की सुबह से भीड़ लगी हुई है।मां महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर द्वारा नवमी को लेकर इस साल खास इंतजाम किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता का राजसी श्रृंगार के मद्देनजर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा मां महामाया को सोने से हार, कुंडल, नथनी, मुकुट, छत्र सहित कई किलो आभूषण से सजाया गया है।

सुबह 11 बजे कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज होगा। कोरोना की वजह से मंदिर ट्रस्ट द्वारा विगत दो वर्षों से सांकेतिक रूप से कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया जा रहा था। इस साल वृहद स्तर पर कार्यक्रम होगा। इसके पहले नौ कन्या, दो बटुक, 11 ब्राह्मण शामिल होते रहे हैं। इस साल संख्या अधिक होगी। ज्योति रक्षकों को भी भोजन प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।