
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतोरी बाजार के पास अंडा रोल ठेला के समीप शनिवार की रात विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग–अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 3 जनवरी 2026 की रात लगभग 8 से 8:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। पहले पक्ष की ओर से प्रार्थी नरेंद्र बंजारे, निवासी ग्राम बोडसरा थाना चकरभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार वे अपने साथियों उतरा मारखण्डे, कुनाल कोसले के साथ बरतोरी घूमने आए थे। इस दौरान उनके परिचित सत्यप्रकाश सोनवानी और चंदू कोसले भी वहां पहुंचे। इसी बीच करन वर्मा, फूलचंद उर्फ साका बंजारे, विशाल उर्फ राजा मनहर और कृष मनहर वहां आए और पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि गाली-गलौच के बाद करन वर्मा ने नुकीली धारदार वस्तु से उतरा मारखण्डे पर हमला किया, जबकि फूलचंद बंजारे ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर नरेंद्र बंजारे पर भी नुकीली वस्तु और डंडे से हमला किया गया, जिससे उन्हें पीठ, गाल और गले में चोटें आईं। वहीं उतरा मारखण्डे जो बोल और सुन नही पाता दिव्यांग है उसके पीठ और हाथ में चोटें लगीं।

दूसरे पक्ष की ओर से फूलचंद बंजारे ने थाना बिल्हा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि वे अपने साथी करन वर्मा के साथ बरतोरी बाजार में अंडा रोल खा रहे थे, तभी नरेंद्र बंजारे, सत्यप्रकाश और उनके साथियों ने अश्लील गालियां देते हुए डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान नुकीली वस्तु से फूलचंद बंजारे के हाथ और उंगलियों में चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाजार में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।