बिलासपुर

पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के दो गुटों में हिंसक झड़प…3 घायल, डंडा और धारदार हथियारों से हमला, दोनो पक्षों पर अपराध दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतोरी बाजार के पास अंडा रोल ठेला के समीप शनिवार की रात विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग–अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 3 जनवरी 2026 की रात लगभग 8 से 8:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। पहले पक्ष की ओर से प्रार्थी नरेंद्र बंजारे, निवासी ग्राम बोडसरा थाना चकरभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार वे अपने साथियों उतरा मारखण्डे, कुनाल कोसले के साथ बरतोरी घूमने आए थे। इस दौरान उनके परिचित सत्यप्रकाश सोनवानी और चंदू कोसले भी वहां पहुंचे। इसी बीच करन वर्मा, फूलचंद उर्फ साका बंजारे, विशाल उर्फ राजा मनहर और कृष मनहर वहां आए और पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि गाली-गलौच के बाद करन वर्मा ने नुकीली धारदार वस्तु से उतरा मारखण्डे पर हमला किया, जबकि फूलचंद बंजारे ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर नरेंद्र बंजारे पर भी नुकीली वस्तु और डंडे से हमला किया गया, जिससे उन्हें पीठ, गाल और गले में चोटें आईं। वहीं उतरा मारखण्डे जो बोल और सुन नही पाता दिव्यांग है उसके पीठ और हाथ में चोटें लगीं।

दूसरे पक्ष की ओर से फूलचंद बंजारे ने थाना बिल्हा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि वे अपने साथी करन वर्मा के साथ बरतोरी बाजार में अंडा रोल खा रहे थे, तभी नरेंद्र बंजारे, सत्यप्रकाश और उनके साथियों ने अश्लील गालियां देते हुए डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान नुकीली वस्तु से फूलचंद बंजारे के हाथ और उंगलियों में चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाजार में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
झगड़ा छुड़ाने का प्रयास करना एक ग्रामीण को पड़ा भारी...आक्रोशित आरोपियों ने उसी पर कर दिया धारदार हथि... मस्तूरी: बैंक से लौट रही महिला हुई थी 1.2 लाख रुपए की उठाईगिरी का शिकार...2 आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार ... तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत... रतनपुर–पाली हाईवे पर मचा हड़कंप, पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के दो गुटों में हिंसक झड़प...3 घायल, डंडा और धारदार हथियारों से हमला, दोन... बिलासपुर:- पैसों के विवाद में पति ने पत्नी को मारा चाकू...फिर खुद पर कर लिया वार, दोनो घायल पति-पत्न... पुरानी रंजिश के चलते युवक पर पड़ोसी ने लोहे की रॉड से किया हमला, मामला दर्ज दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज ATM लूट की साजिश नाकाम, पिकअप से रस्सी बांध मशीन उखाड़ी, पुलिस पर हमला कर हुए फरार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...जेवरात और मोटरसाइकिल जब्त पचपेड़ी: सुलौनी सरपंच पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप.. व्यथित पीड़िता ने किया जहर सेवन,