
रमेश राजपूत
बिलासपुर – रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगपुरा में आयोजित बेलतरा महोत्सव के दौरान युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट का कथित मामला सामने आया है। जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अचानक विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात, मुक्कों और बेल्ट से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों को खुलेआम मारपीट करते देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि नगपुरा में तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हालांकि मारपीट की इस घटना को लेकर अब तक न तो वीडियो की पुष्टि हुई है और न ही थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें न तो मारपीट की सूचना मिली है और न ही वायरल वीडियो की आधिकारिक जानकारी प्राप्त हुई है। मामला वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।