बिलासपुर

अरपा से रेत उत्खनन रोकने अभियान की शुरुआत, जल स्तर बचाने रेत उत्खनन रोकना अनिवार्य….निकाली गई बाइक रैली

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– अरपा नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ शनिवार को अरपा अर्पण समिती के सदस्यों ने बाइक रैली निकाली। रैली का आयोजन अरपा अर्पण महाभियान के द्बारा किया गया। अरपा अर्पण महाभियान समिति के श्याम मोहन दुबे ने बताया कि अरपा मैया मे लच्छनपुर से देवरीखुर्द तक हो रहे रेत उत्खनन को बंद कराने हेतु अरपा अर्पण महाअभियान समिती द्बारा लगातार प्रशासन से मांग की जा रही है। फिर भी उत्खनन बंद नहीं हुआ है। ज्ञात हो की अरपा मैया मे रेत रहने से ही अरपा मैया मे जल संधारण की क्षमता बनी रहती है और जल स्तर ऊपर आता है।

रेत ना रहने से प्रत्येक वर्ष की भांति लाखों गैलन पानी बरसात मे शहर से बहकर शिवनाथ से होकर बह जाता है और शहरवासी पेयजल के लिए फ़रवरी माह से ही त्राही त्राही करने लगते है। बाइक रैली सुबह 9 बजे मां सर्वेश्वरी आश्रम के पास फ़ेस 3 से आरंभ होकर कोनी, लोधीपारा, शिवघाट, महामाया चौक, नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट मे पहुँची। जहां समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए अरपा नदी में हो रहें रेत उत्खनन को बंद कराने की मांग की।

error: Content is protected !!
Breaking