
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बीती रात अब तारबाहर थाना क्षेत्र में ही कोचिंग डिपो के पास रेलवे के ठेकेदारी कर्मचारियों सुपरवाइजर और हाउस कीपर से 5 – 6 अज्ञात आरोपियों ने पैसों और मोबाईल की लूट की कोशिश करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना बीती रात 11:30 बजे के करीब की है जब प्रार्थी कन्हैया जो कोचिंग डिपो में हाउस कीपर है ड्यूटी पर जा रहा था
तभी पुराने इंडियन ऑयल के डिपो के पास देखा कि कुछ लोग उसके सुपरवाइजर मोहम्मद कौशर से मोबाईल और पैसों की मांग करते हुए मारपीट कर रहे थे, जिन्हें रोकने जाने पर 2 आरोपियों ने उस पर भी हमला कर फरार हो गए। घटना में दोनों ही घायल हो गए जिन्होंने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है।