भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – फेक आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने वाले आरोपी को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक देवनारायण नायक तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले युवती से सोशल मीडिया में दोस्ती की। उसके कुछ दिन बाद युवती का फेक आईडी बनाकर कई आपत्तिजनक फोटो वीडियो अपलोड किये और इसी आईडी से उसने कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और युवती के जान पहचानन वालों को अनाप-शनाप मैसेज करने लगा। बात यही नहीं रुकी 3 मार्च को सुबह देवनारायण नायक द्वारा युवती को कॉल कर धमकी दिया कि 50 हजार रुपए नही दोगे तो वह उसे पूरी तरह चरित्रहीन साबित कर देगा। आखिरकार इससे तंग आकर पीड़ित युवती द्वारा 28 मार्च को देवनारायण पर कार्यवाही के लिए तमनार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जहा पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। इधर मामले के बाद से ही आरोपी अपने गांव से फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी देर रात गांव आया है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार की विशेष भूमिका रही है ।