जांजगीर चाँपा

खेत में खंबे से बिजली कनेक्शन लेकर चला रहे थे मोटरपंप….करंट की चपेट में आने से 2 की हुई मौत, शादी की तैयारियां बदली मातम में

रमेश राजपूत

जांजगीर चांपा – जिले के कपिस्दा गांव में करंट की चपेट में आने से दो की मौत हुई है, खेत में लगे मूँगफली को खोदने के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कर सोन नदी से पानी खेत में भेज रहे थे। तभी खेत में करंट लगने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार की है, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बम्हनीडीह थाना प्रभारी एसआई संतोष बंजारे ने बताया की, मृतक भरत धीवर उम्र 52 साल निवासी कपिस्दा और पीतांबर धीवर उम्र 45 साल निवासी जैजैपुर दोनो खेती किसानी का काम करते है।

दोनो आपस में रिश्तेदार है,गुरुवार की शाम करीबन 6 बजे मृतक भरत धीवर के बेटे रवि धीवर ने अपने पिता और फूफा की मौत की सूचना थाने में दी। घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला की 5 जून को मृतक भरत धीवर की बेटी की शादी होनी थी घर में खुशी का माहौल था। धीरे धीरे सभी रिश्तेदार घर आ रहे थे। वही मृतक पीतांबर धीवर जोकि जैजैपुर का रहने वाला है शादी में शामिल होने के लिए कपिसदा अपने ससुराल आया हुआ था। गुरुवार की दोपहर मृतक भरत धीवर के खेत में लगे मूँगफली को खेत से खोद कर निकालने के लिए अपने बहनोई दामाद पीतांबर के साथ दोनो निकलने हुए थे। खेत से मूंगफली निकालने के लिए जमीन को गीला करने के लिए बिजली के खंभे से आस्थाई विद्युत कनेक्शन कर खेत के बगल में लगे सोन नदी से पानी खेत में भेज रहे थे।

जब दोनो खेत से मूँगफली निकालने के लिए उतरे तभी दोनो करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। बहुत देर बीत जाने के बाद करीबन 6 बजे तक जब दोनो घर वापस नहीं आए तब मृतक भरत धीवर का बेटा रवि धीवर अपने पिता और फूफा को ढूंढने खेत तरफ गया तो देखा की दोनो चित अवस्था में खेत में पड़े हुए हैं जिसके बाद उसने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजन खेत पहुंचने पर देखा की दोनो की मौके पर ही मौत हो चुकी है। बम्हनीडीह पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को आज परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
चाकूबाजी:- तोरवा में सनकी युवक ने किया चाकू से हमला...घायल को सिम्स में किया गया भर्ती, बिलासपुर तहसीलदार का प्रभार गरिमा ठाकुर को....मुकेश देवांगन हुए रिलीव, घर आये 4 परिचित मेहमान बने हैवान...दुष्कर्म पीड़िता ने सुनाई आपबीती, आरक्षक सस्पेंड:- पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी...पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को अमार्यादित आचरण... बिलासपुर साइबर ठगी: खाते को अनहोल्ड कराने के नाम पर युवक से 1.20 लाख की ऑनलाइन ठगी फर्जीवाड़े का खुलासा: रेलवे भर्ती में एक ही व्यक्ति ने चार नामों से दी परीक्षा...बिलासपुर में चढ़ा हत... सुशासन तिहार:- जोंधरा में आयोजित हुआ समाधान शिविर...... 4723 हितग्राही हुए लाभान्वित, मस्तूरी:- राशी स्टील एंड पावर प्लांट में विधवा महिला के साथ अन्याय...बेबस पीड़िता ने न्याय की लगाई ग... जनपद सदस्य के पति ने पटवारी को दी जान से मारने की धमकी.....फोन में गाली गलौच कर किया दुर्व्यवहार, सी... खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई...अवैध करोबार में संलिप्त 2 ट्रेलर 2 हाइवा, 01 जेसीबी मशीन सहित 02 ट्...