
रमेश राजपूत
जांजगीर चांपा – जिले के कपिस्दा गांव में करंट की चपेट में आने से दो की मौत हुई है, खेत में लगे मूँगफली को खोदने के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कर सोन नदी से पानी खेत में भेज रहे थे। तभी खेत में करंट लगने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार की है, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बम्हनीडीह थाना प्रभारी एसआई संतोष बंजारे ने बताया की, मृतक भरत धीवर उम्र 52 साल निवासी कपिस्दा और पीतांबर धीवर उम्र 45 साल निवासी जैजैपुर दोनो खेती किसानी का काम करते है।
दोनो आपस में रिश्तेदार है,गुरुवार की शाम करीबन 6 बजे मृतक भरत धीवर के बेटे रवि धीवर ने अपने पिता और फूफा की मौत की सूचना थाने में दी। घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला की 5 जून को मृतक भरत धीवर की बेटी की शादी होनी थी घर में खुशी का माहौल था। धीरे धीरे सभी रिश्तेदार घर आ रहे थे। वही मृतक पीतांबर धीवर जोकि जैजैपुर का रहने वाला है शादी में शामिल होने के लिए कपिसदा अपने ससुराल आया हुआ था। गुरुवार की दोपहर मृतक भरत धीवर के खेत में लगे मूँगफली को खेत से खोद कर निकालने के लिए अपने बहनोई दामाद पीतांबर के साथ दोनो निकलने हुए थे। खेत से मूंगफली निकालने के लिए जमीन को गीला करने के लिए बिजली के खंभे से आस्थाई विद्युत कनेक्शन कर खेत के बगल में लगे सोन नदी से पानी खेत में भेज रहे थे।
जब दोनो खेत से मूँगफली निकालने के लिए उतरे तभी दोनो करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। बहुत देर बीत जाने के बाद करीबन 6 बजे तक जब दोनो घर वापस नहीं आए तब मृतक भरत धीवर का बेटा रवि धीवर अपने पिता और फूफा को ढूंढने खेत तरफ गया तो देखा की दोनो चित अवस्था में खेत में पड़े हुए हैं जिसके बाद उसने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजन खेत पहुंचने पर देखा की दोनो की मौके पर ही मौत हो चुकी है। बम्हनीडीह पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को आज परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।