
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – चांपा पुलिस ने अनाचार (दुष्कर्म) के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सभी आरोपी घटना के बाद फरार होकर अन्य राज्य भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उन्हें करतला के पास ट्रक में यात्रा करते हुए गिरफ्तार किया गया।घटना 18 मई को घटित हुई जब पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। पूर्व परिचित चारों आरोपी मनोज कुमार पटेल 33, नरेंद्र कुमार पटेल 37, रामकुमार पटेल 31 निवासी जमनीपाली, कोरबा तथा धरम चौहान 53 निवासी कुदारी टाल सक्ति पीड़िता के घर पहुंचे और भोजन के बाद पीड़िता के पिता के सो जाने पर उसे जबरन दूसरे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।डरी-सहमी पीड़िता ने अगले दिन अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद 20 मई को चांपा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार तथा अनुविभागीय अधिकारी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रायगढ़-कोरबा रोड पर ट्रक में भाग रहे चारों आरोपियों को दबोच लिया।पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और उनके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता सहित चांपा थाना व साइबर सेल की टीम का सराहनीय योगदान रहा।