सीपत

जनपद सदस्य के पति ने पटवारी को दी जान से मारने की धमकी…..फोन में गाली गलौच कर किया दुर्व्यवहार, सीपत थाने में एफआईआर दर्ज,

उदय सिंह

सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा में पदस्थ पटवारी दुर्गेश कुमार राठौर ने ग्राम के ही निवासी अजय पाण्डेय जो जनपद सदस्य के पति है उनके विरुद्ध जान से मारने की धमकी व अशोभनीय भाषा प्रयोग किए जाने की शिकायत थाना प्रभारी से की है। इस संबंध में पटवारी ने एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गेश राठौर, जो कि विवेकानंद नगर, थाना सरकंडा क्षेत्र के निवासी हैं, वर्तमान में हल्का नंबर 11 ग्राम कुकदा में पदस्थ हैं। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम के खातेदार अरुण पाण्डेय द्वारा अपनी भूमि के नक्शा-बटांकन हेतु आवेदन किया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19 मई 2025 को पटवारी ग्राम कोटवार, अरुण पाण्डेय और अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। बटांकन के समय दूसरे पक्ष अजय पाण्डेय मौके पर उपस्थित नहीं थे। इसीलिए ग्राम कोटवार को पंचनामा और नजरी नक्शा लेकर दूसरे पक्ष से सहमति प्राप्त करने हेतु दिया गया।

इसी दौरान जनपद सदस्य के पति अजय पाण्डेय ने मोबाइल से पटवारी दुर्गेश राठौर को फोन कर न केवल अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी बातचीत रिकॉर्ड की गई है जिसे पुलिस को सौंपा गया है।पटवारी राठौर का कहना है कि वह अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे, परंतु जिस प्रकार से उन्हें धमकाया गया, उससे वह भयभीत हैं और उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में जाना भी अब असुरक्षित लग रहा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अजय पाण्डेय द्वारा भविष्य में किसी भी गंभीर घटना को अंजाम दिया जा सकता है।मामले में सीपत पुलिस ने अजय पांडेय के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में एफआईआर कर लिया है और जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर साइबर ठगी: खाते को अनहोल्ड कराने के नाम पर युवक से 1.20 लाख की ऑनलाइन ठगी फर्जीवाड़े का खुलासा: रेलवे भर्ती में एक ही व्यक्ति ने चार नामों से दी परीक्षा...बिलासपुर में चढ़ा हत... सुशासन तिहार:- जोंधरा में आयोजित हुआ समाधान शिविर...... 4723 हितग्राही हुए लाभान्वित, मस्तूरी:- राशी स्टील एंड पावर प्लांट में विधवा महिला के साथ अन्याय...बेबस पीड़िता ने न्याय की लगाई ग... जनपद सदस्य के पति ने पटवारी को दी जान से मारने की धमकी.....फोन में गाली गलौच कर किया दुर्व्यवहार, सी... खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई...अवैध करोबार में संलिप्त 2 ट्रेलर 2 हाइवा, 01 जेसीबी मशीन सहित 02 ट्... मान्या सेल्स के नाम पर 21 लोगों से 9 लाख की ठगी...शातिर डायरेक्टर कामता मेहता पर मामला दर्ज, VIDEO:- घर के बाहर चालान के नाम पर बुलाकर महिला से सोने की चेन की लूट…दिन दहाड़े हुई घटना, बिलासपुर जिले के ग्राम आमागोहन में उतरा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला...समाधान शिविर में लोगों से हुए रूबर... मल्हार की होनहार प्रांजल गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया नगर का गौरव....बोर्ड परीक्षा में ...