बिलासपुर

दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चे का चिरायु योजना से होगा इलाज…जनदर्शन में पिता ने लगाई थी गुहार, कलेक्टर ने दिए निर्देश

रमेश राजपूत

(SGN)बिलासपुर – कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में शहर सहित दूर-दराज से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर बडे़ इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ आवेदनों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी।

जनदर्शन में आज कलेक्टर ने करीब ढाई घंटे तक 300 से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी निजी और सामुदायिक समस्याएं सुनी। उन्होंने जरूरतमंद 30 लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिया, जिससे सभी ने खुश होकर त्वरित सुनवाई के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया। आज जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर गिधौरी गांव निवासी नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने अपने 11 वर्षीय बालक कुणाल सूर्यवंशी का इलाज करवाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने गंभीरता से उनकी समस्या को सुना। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि जन्म से ही कुणाल की श्वांस नली नहीं बनी है और दिल में छेद है। उन्होंने बताया कि सभी जगह इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि बच्चे का ऑपरेशन दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कराना होगा। उन्होंने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता हूं। ऑपरेशन के लिए राशि जुटा पाना मुमकिन नहीं है।

कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए सीएमएचओ को बच्चे का इलाज चिरायु योजना से कराने के निर्देश दिए। रतनपुर तहसील के ग्राम लालपुर निवासी नारायण प्रसाद यादव ने आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा में कार्यरत अनुराग जायसवाल द्वारा नियम विरूद्ध कार्य किये जाने की शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को आवश्यक कार्यवाही करने कहा। कोटा तहसील के नवागांव से आए रामेश्वर साहू ने कलेक्टर से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि 25 हजार रूपये मेरे खाते में न जाकर किसी और व्यक्ति के खाते में अंतरित कर दी गई है। बार-बार आवेदन देने के उपरांत भी त्रुटि सुधार नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने मामले का परीक्षण करने के निर्देश कोटा सीईओ को दिए।

बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कछार की सरपंच त्रिवेणी मरकाम ने ग्राम पंचायत कछार के नाला में पुलिया के पास रिटर्निंग वॉल बनवाने की मांग की। इस मामले को कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को सौंपा। सेमरताल के शांतनु मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों ने सेमरताल टारबांध में हो रहे अवैध खनन को रोेकने के लिए आवेदन दिया। इस मामले का परीक्षण एसडीएम बिलासपुर करेंगे। कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति के उपाध्यक्ष जे.एल.देवांगन ने दो वर्ष के बाद भी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के द्वारा भूमि के सीमांकन नहीं किये जाने की शिकायत की। कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को मामले का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।

कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझगांव की सरपंच भगवती देवी ने पुलिया निर्माण एवं अहाता निर्माण करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि डोंगरीपारा पहुँच मार्ग पर पुलिया निर्माण की बहुत जरूरत है ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरदैयाडीह के ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष ग्राम भरदैयाडीह में आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर जिले के ग्राम आमागोहन में उतरा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला...समाधान शिविर में लोगों से हुए रूबर... मल्हार की होनहार प्रांजल गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया नगर का गौरव....बोर्ड परीक्षा में ... सिरगिट्टी क्षेत्र में मिली युवक की संदिग्ध लाश..... हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में सेंट्रल जेल में बन्द मस्तूरी क्षेत्र के युवक की संदिग्ध मौत... परिजनों ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल, रायपुर- बिलासपुर हाइवे में खड़ी ट्रक से टकराया कंटेनर... चालक की मौत, हेल्पर गंभीर रूप से घायल, सड़क हादसा :- बिलासपुर- रतनपुर हाइवे पर ट्रेलर से टकराई कंटेनर ट्रक....चालक की हुई दर्दनाक मौत, रतनपुर:- खेत में हार्वेस्टर में डीजल भरते वक्त 11 केवी लाइन की चपेट में आए तीन लोग....मचा हड़कंप, सीपत:- तेज रफ़्तार बाइक चालक ने ग्रामीण को मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से हुई मौत... बाइक छोड़ मौके से... सीपत:- मारपीट कर गरम तेल से जलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल इंस्टाग्राम पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म... पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को दबोचा,