
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र के हाइवे में ट्रक चालकों से लूटपाट की घटनाएं अब आम होने लगी है, कई मामले तो शिकायत दर्ज न होने की वजह से सामने भी नही आते लेकिन जब एफआईआर दर्ज कराई जा रही है तो घटनाओं की जानकारी मिल रही है। जैसा कि बीती रात हुई फिर एक घटना से सामने आया है, जिसमें दूध लेकर कोरबा जा रहे माजदा क्रमांक CG10C9289 के चालक लक्ष्मी साहू और हेल्पर गणेश नेताम के साथ हुई है, मिली जानकारी के अनुसार दोनों के साथ करैहापारा के पास रात 10.30 बजे के करीब दो मोटर सायकल प्लसर क्रमांक CG13N4690 ,एवं यामहा R15 क्रमांक CG10S6313 में दो – दो व्यक्ति बैठे हुए आये और गाडी को सामने से रोक लिये और अचानक चालक लक्ष्मी साहू और हेल्पर के साथ मारपीट करने लगे एवं गाडी की चाबी तथा जेब में रखा एक नग मोबाईल रेडमी कंपनी टच स्क्रीन वाला तथा 1000 रूपये को जबरन लुट कर भाग गये। मामले में पुलिस ने मो. सा.प्लसर क्रं.CG13N4690 एवं यामहा R15 क्रं.CG10S6313 में सवार चार व्यक्ति के खिलाफ धारा 34-IPC, 394-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।