
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र देवरीडीह निवासी नागेश कुमार ध्रुव पाराघाट टोल प्लाजा में सिस्टम ऑपरेटर का काम करता है जो 7 मई को अपने काम से घर देवरीडीह लौट रहा था, तभी नेशनल हाईवे पर दर्रीघाट मोड़ के पास स्लिप होकर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 EG 6812 से गिर गया, इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास अपनी मोटरसाइकिल पर पहुँचे और उसमें से एक युवक ने बाइक चलाकर घर तक पहुँचाने का झांसा दिया और प्रार्थी की बाइक खुद चलाने लगा जिसने प्रार्थी को पीछे बैठा लिया, लेकिन कुछ दूर आगे आने पर मौर्या ढाबा के पास पानी प्यास लगने पर प्रार्थी को नीचे उतारकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। मामले में शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।