
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण की आंधी चल रही है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य महकमा अपने कर्मचारियों के साथ इस विकट परिस्थिति में भी अपनी सेवाएं देने मैदान में खड़ा हुआ है, बावजूद कुछ ऐसे तत्व उल्टे ही स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार कर विवाद की स्थितियां निर्मित कर रहे है, जिससे अपनी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आई है, बावजूद इसके ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी कोरोना जांच केंद्रों में बिना अवकाश के जुटे हुए है। जबकि हालही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है। जिसके बाद भी कर्मचारी लोगों को जल्द रिपोर्ट उपलब्ध हो सके यह प्रयास करते हुए निर्धारित समय अवधि के बाद भी जांच की सुविधा प्रदान कर रहे है, लेकिन इस दबाव पूर्ण कार्य के दौरान अब लोगों के दुर्व्यवहार का सामना भी स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा है। खासकर शहर के भीतर स्थित कोरोना जांच केंद्रों में लोग आक्रामक होकर कर्मियों से भिड़ रहे और विवाद की स्थितियां बना रहे है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा वहाँ जांच के लिए पहुँचने वाले अन्य मरीज़ो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उच्च अधिकारी कर चुके है पुलिस बल की मांग…
कोरोना जांच केंद्रों में हो रही समस्या से जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी अवगत है, जिन्होंने बेहतर व्यवस्था संचालित रखने पुलिस बल की मांग भी की है, लेकिन अब तक पुलिस बल की तैनाती कोरोना जांच केंद्रों के पास नही की गई है। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा जांच कराने वहाँ पहुँचने वाले लोगों को रोजाना ऐसे हालातों का सामना करना पड़ रहा है।