
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – दुर्गा विसर्जन के दौरान 6/10/2022 रविवार देर रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कतिया पारा में हत्या का मामला सामने आया था, जहां मामूली विवाद पर हुए मारपीट के घटना से आहत एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं यह पूरा मामला कतिया पारा का है जहां फोकटपारा मे महिला समिती के द्वारा दुर्गा बैठाया गया था जहां पंडाल में 6 अक्टूबर को साउंड चालू करने को लेकर दयालबंद निवासी अंकित रजक, रवि दास मानिकपुरी, तना यादव, मानस ने मंगल लोनिया प्रहलाद लोनिया सहित मोहल्ले के महिलाओं के साथ विवाद करने लगे इस बीच विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए युवकों ने सभी पर लोहे की रॉड, लकड़ी के बत्ता से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिस से आहत प्रहलाद लोनिया को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इधर घटना की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल ही रविदास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना कर अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की अंकित रजक मुंगेली में छुपा हुआ है। जहा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। हत्या के दोनो ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि अब भी घटना को अंजाम देने वाले तना यादव, मानस पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस कार्यवाही में पोल प्रदीप आर्य, अणि बल कांत, पीआर.आर. 245 शोभनाथ यादव, आर. 1116 गोकुल, आर. 825 नुरूल, आर. 54 प्रेम सूर्यवंशी, आर. 1120 रवि चौधरी का विशेष योगदान रहा।