
रमेश राजपूत
बिलासपुर – दिल्ली में कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग में जल भराव की वजह से फंसे 3 बच्चों की मौत हो गई थी, जांच में पाया गया कि स्टोर रूम को संस्थान द्वारा लायब्रेरी के तौर में इस्तेमाल किया जा रहा था और हादसे के वक्त बड़ी संख्या में बच्चे वहां फंसे हुए थे। घटना के बाद पूरे देश मे हड़कंप मच गया है। इसी के मद्देनजर जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने भी शहर के तमाम कोचिंग संस्थानों की जांच करने आदेश जारी किया है,

जिसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस, निगम के साथ तय बिन्दुओं पर जांच की जायेगी और निर्धारित मानकों का पालन कराया जायेगा। ग़ौरतलब है शहर में बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थानों का संचालन किया जा रहा है, जहाँ बैठने की जगह, फायर सेफ्टी सहित विभिन्न सुविधाओं का अभाव है, जो इस दौरान जांच में सामने आएंगे।