
उदय सिंह
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक और प्राचीन नगरी मल्हार में भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। यहां नगर पंचायत कार्यालय स्थित उद्यान में हर बार की तरह वृक्षारोपण किया गया। विगत वर्षों में किए गए वृक्षारोपण का असर यहां नजर आने लगा है । यहां मनमोहक और हरे-भरे पेड़ों की पंक्ति चिनार के पेड़ का आभास उत्पन्न कर रहे हैं और पहली झलक में यह नजारे कश्मीर के नजारे जैसे प्रतीत हो रहे हैं।
वही इसी संकल्प को पूरा करते हुए मंगलवार को भी मल्हार नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह क्षत्री के नेतृत्व में पंचायत कार्यालय के पास मौजूद गार्डन में 50 से अधिक दुर्लभ पौधे लगाए गए। मंगलवार को यहां वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फलदार पौधों में राम फल, आंवला जाम के साथ औषधीय गुणों वाले नीम के पेड़ भी लगाए गए।
यहां अध्यक्ष के अलावा सभापति शमशेर सिंह, पार्षद जगदीश राय, शिवचरण कैवर्त, महेत्तर राम कैवर्त, विजय निर्मलकर और अन्य पार्षदों और कर्मचारियों ने 50 से अधिक पौधे लगाए और उनकी देखरेख का संकल्प भी लिया। प्राचीन नगरी मल्हार स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास का गार्डन अपनी हरियाली और सुंदरता की वजह से आसपास विख्यात हो चुका है और जब यहां फलदार पौधे पुष्पित और पल्लवित होने लगेंगे तो फिर यहां के नजारे और खुशनुमा हो जाएंगे।