क्राइम बिलासपुर

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 14.25 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार…रेंज साइबर पुलिस ने की कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – रेंज साइबर थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को शेयर ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। प्रार्थी श्याम सुंदर प्रसाद ने 5 से 27 जनवरी 2025 के बीच 14.25 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस जांच में लेन-देन से जुड़े बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई गई, जिससे आरोपियों का पता चला। गिरफ्तार किए गए आरोपी रामकृपाल साहू (भिलाई) और जितेंद्र अग्रवाल (बैकुंठपुर, कोरिया) हैं। पूछताछ में उन्होंने किराए पर बैंक खाते लेने-देने और ठगी की रकम से कमीशन बांटने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। रामकृपाल साहू पहले भी ऑनलाइन सट्टे में लिप्त पाया गया है। पुलिस उनके मोबाइल की जांच कर रही है। बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अनजान व्हाट्सएप ग्रुप और कॉल से सतर्क रहने, बैंकिंग जानकारी साझा न करने और ठगी की घटनाओं की सूचना 1930 हेल्पलाइन या cybercrime.gov.in पर देने की अपील की है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश