बिलासपुर

गड्ढे में गिरकर मौत मामले में हुई एफआईआर दर्ज…. सब इंजीनियर, ईई, कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाये गए आरोपी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – ग्राम मंगला से लोखडी रेल फाटक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है ठेकेदार की फर्म का नाम है डी.सी. कन्सट्रक्श्न, फर्म का प्रोपाईटर देवचरण राठौर है मौके पर कार्य की देखरेख देवचरण राठौर का पुत्र गुड्डू राठौर करता है ठेकेदार के द्वारा सड़क चौड़ीकरण हेतु कल दिनांक 19/04/2023 को अल्का एवेन्यु कालोनी के गेट से आगे पुलिया निर्माण हेतु लगभग 10 फीट गहरा गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया था। मौके पर किसी प्रकार से बेरिकेटिंग या संकेतक ठेकेदार के द्वारा नही लगाया गया था तथा सुरक्षा मानकों का भी पालन नही किया गया । जहाँ कृपाल सिंह 19/04/2023 को रात्रि लगभग 8:30 बजे डेयरी के कार्य से उषा उपवन स्थित अपने घर से मोटर सायकल से निकले थे और ठेकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण के लिये कराये गये गड्डे में मोटर सायकल सहित गिर गये जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई। उक्त गड्डे में गिरने के उपरांत कुछ देर बाद एक लड़का जो कि उषा उपवन में ही रहता है वह भी उस गड्डे में मोटर सायकल सहित गिर गया ।

कुछ राहगीर उस लड़के के चिल्लाने पर उसे बचाने गये और बाहर निकाले तो वह बताया कि कोई व्यक्ति पहले से ही उक्त गड्डे में मोटर सायकल सहित गिरा हुआ है। पुलिस को सूचना दी गई तो एंबुलेंस वाले आये और कृपाल सिंह को बाहर निकाला और अस्पताल ले गये वहां पर डाक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंजीनियर दीपक खण्डेलवाल एवं कार्यपालन अभियंता ए. के चौरसिया की देखरेख में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिनकी वजह से ही कृपाल सिंह की मृत्यु ठेकेदार डी.सी. कन्स्ट्रक्शन, इंजीनियर दीपक खण्डेलवाल कार्य पालन अभियंता ए. के. चौरसिया की लापरवाही के कारण हो गई है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के पुत्र ईशान सिंह गाबा की रिपोर्ट पर पुलिस ने दीपक खण्डेलवाल सब इंजीनियर , ए के चौरसिया कार्य पालन अभियंता , देवचरण राठौर डी सी कन्सट्रक्शन का प्रोवाईटर , गुड्डु राठौर के खिलाफ धारा 304-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...