
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में पुलिस महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है,इसी क्रम में 27.11.2024 को प्रार्थीया ने कोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि पूर्व में18.11.2023 को संदीप लास्कर अपने क्लीनिक में जबरदस्ती बलात्कार किया था, अपने द्वारा खींची गई फोटो को वायरल करने की धमकी दिया था उसके बाद धमकी एवं ब्लैकमेल करते हुए शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती मेरी मर्जी के खिलाफ बलात्कार करता रहा है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु टीम लगायी गयी। आरोपी घटना की रिपोर्ट के बाद से फरार था। जिसकी लगातार ग्राम पौंसरा, जलसो सेमरताल, आसपास के गांव तथा आरोपी के रिश्तेदारी में तथा सीपत, मस्तूरी क्षेत्र में होने की सूचना पर सीपत थाना क्षेत्र, मस्तूरी थाना क्षेत्र में लगातार पतासाजी की जा रहा थी। जिन्हें मुखबीर से आरोपी संदीप लास्कर के ग्राम किरारी थाना मस्तूरी क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर आरोपी संदीप लास्कर को ग्राम किरारी के शासकीय प्राथमिक शाला के आसपास होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी संदीप लास्कर पिता नंद कुमार लास्कर उम्र 25 साल निवासी पौंसरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, आरक्षक वीरेंद्र भाई, उदय पाटले ,भास्कर साहू,म.आर. उत्तरी भारती का सराहनीय योगदान है।